क्रिकेट

पाकिस्तानी ओपनरों ने की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

नई दिल्लीः जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमान ने विश्व रिकाॅर्ड बना लिया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और यह पहला मौका है जब सलामी जोड़ी ने 300 रनों की पार्टनरशिप की हो। दोनों ने मिलकर 304 रन बनाए।

इनसे पहले वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम दर्ज थी। दोनों ने जुलाई 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रनों की साझेदारी बनाई थी। उस मैच में जयसूर्या ने 99 गेंदों में 152 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी वहीं थरंगा के बल्ले से 109 रन निकले थे। श्रीलंका ने उस मैच में 322 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में एक विकेट खोकर 399 रन बनाए। इमाम 42वें ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 122 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए। वहीं दूसरी और जमान ने नाबाद रहकर 24 चौकों और 5 छक्कों से 156 गेंदों पर 210 रन बनाए। 400 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 155 रनों पर ढेर हो गई। शादाब खान ने 8.4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × one =

Most Popular

To Top