संसार

आजादी से गाड़ी दौड़ाने के बाद अब हवाई जहाज उड़ाने की तैयारी में सऊदी महिलाए

इंटरनैशनल डेस्कः सऊदी अरब में महिलाओं, के लिए अब नए-नए अवसर खुल रहे हैं। अभी कुछ समय पहले महिलाओं को ड्राईविंग करने की आजादी दे दी गई । सड़कों पर आजादी से गाड़ी दौड़ाने का अधिकार मिलने के बाद अब वह आसमान पर धाक जमाने की तैयारी में हैं। यहां महिलाओं के लिए पहला फ्लाइट स्कूल खोला गया है। अल अरबिया न्यूज चैनल के मुताबिक ऑक्सफोर्ड एविएशन एकेडमी सऊदी अरब के पूर्वी शहर दम्मम में एक नई शाखा खोलने जा रही है। सितंबर में शुरू होने वाली इस शाखा के लिए कंपनी को बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं।

सिविल पायलट बनने के लिए आवेदन करने वाली दलाल याशर का कहना है कि अभी तक यहां के लोग एवियेशन की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते थे ऐसे में महिलाओं के लिए पढ़ाई के लिए बाहर जाना तो दुश्वार था लेकिन अब अपने देश में ही इसकी सुविधा शुरू होने से सभी को बेहद फायदा होगा। याशर ने आगे कहा कि अब वह दिन गए जब यहां महिलाओं को कुछ सीमित क्षेत्रों में ही काम करने की आजादी थी। अब उनके लिए हर क्षेत्र में रास्ते खुल रहे हैं। अगर आपमें इच्छाशक्ति है तो आपमें योग्यता भी है। इस प्रोजक्ट के कार्यकारी निदेशक ओथमाल अल-मोउटेरी ने कहा कि यह एकेडमी 30 करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। यहां छात्रों को एकेडमिक और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

six − 4 =

Most Popular

To Top