संसार

गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिले मरियम और शरीफ

पेशावरः एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पहली बार अपनी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सीनेटर परवेज रशीद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जेल में आज शरीफ परिवार से मुलाकात की।

लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में क्रमश: दस वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं। जियो टीवी ने खबर दी कि आदियाला जेल से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राशिद ने कहा कि आज पहली बार पिता-पुत्री में मुलाकात हुई। यह तथ्य जेल नियमों के विपरीत है।

गौरतलब है कि अदियाला जेल में बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ कैदियों द्वारा नारेबाजी के बाद  जेल प्रशासन ने नवाज की गतिविधियां  सीमित कर दी हैं। शरीफ को अब मस्जिद में नमाज भी नहीं पढ़ने दी जाएगी। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो, जेल प्रशासन शरीफ और उनकी बेटी मरियम को सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात सिहाला रेस्ट हाउस में एक बम निरोधक दस्ता भेजा गया ताकि शरीफ और मरियम को भेजने से पहले यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में किसी तरह का विस्फोटक न हो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 3 =

Most Popular

To Top