खेल

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरके साचेती का निधन

भारतीय ओलंपिक खेल प्रशासन के दिग्गज और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के कार्यकारी निदेशक राज कुमार साचेती का मंगलवार सुबह निधन हो गया. कार्डिएक अरेस्ट का सामना करने से पहले उन्हें कोविड-19 के कारण एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट साचेती ने भारतीय मुक्केबाजी को नई ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें भारत के खेल प्रबंधन के सबसे काबिल लोगों और देश के सबसे बेहतरीन खेल प्रशासकों में से एक माना जाता था. वह पिछले कुछ दशकों से भारत के सभी प्रमुख खेलों से जुड़ी उपलब्धियों के वास्तुकार थे. वह हमेशा भारतीय खेल की वृद्धि में योगदान देते रहे और वह भी सुर्खियों से दूर रहते हुए. साचेती 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) बॉक्सिंग टास्क फोर्स के सदस्य भी थे.बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “मेरी नजर में आरके साचेती देश के सबसे भावुक खेल प्रशासकों में से एक थे. आरके साचेती बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का जीवन और आत्मा थे. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय मुक्केबाजी ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है, उनमें काफी हद तक उनका योगदान था. हम उन्हें बहुत याद करेंगे. मुक्केबाजी उन्हें याद करेगी. भारतीय खेल जगत को आपकी याद आएगी. आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे मित्र. हमें आप पर हमेशा गर्व रहेगा.”एक अनुभवी खेल प्रशासक आरके साचेती भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव, मेघालय राष्ट्रीय खेल जीटीसीसी के अध्यक्ष होने के साथ ही साथ खिलाड़ियों और कोच के लिए हमेशा आसानी से उपलब्ध रहते थे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 − eighteen =

Most Popular

To Top