पंजाब

कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के लिए कमर कसी

Posted on

वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल सहित चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के सदस्यों द्वारा चेन्नई में कृषि से संबंधित मसलों पर विचार-विमर्श

चंडीगढ़ – 2019 में होने जा रहे लोक सभा मतदान के लिए लोक पक्षीय चुनाव घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा गठित की गई चुनाव मैनीफैस्टो ड्राफटिंग कमेटी द्वारा आज चेन्नई में बैठक की गई। कांग्रेस का चुनाव घोषणा- पत्र तैयार करने वाली कमेटी के मैंबर और पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल के अलावा महाराष्ट्र से संसद मैंबर श्रीमती रजनी पाटिल और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के प्रधान श्री एस. थिरूनावूकरासर ने इस बैठक के दौरान कई मसलों पर विचार-विमर्श किया और मीडिया को संबोधित किया। वित्त मंत्री के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी द्वारा रक्षा, पूर्व सैनिकों, कृषि और सीनियर सिटिजन से संबंधित मसलों पर संजीदगी से चर्चा की जायेगी। श्री मनप्रीत सिंह बादल और इस कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा आज चेन्नई में हुई इस मीटिंग में कृषि और फसलों के उचित मंडीकरण से संबंधित मसलों पर चर्चा की गई। प्रवक्ता ने बताया कि 10 अक्तूबर, 2018 को इन कमेटी सदस्यों द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) में कृषि से संबंधित मसले विचारे जाएंगे। इसके बाद कमेटी द्वारा 11 अक्तूबर को पुणेे (महाराष्ट्र) और 12 अक्तूबर को बेंगलोर (कर्नाटक) में रक्षा, पूर्व सैनिकों और सीनियर सिटीजनज की माँगों और समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पिछले दिनों चंडीगढ़ के किसान भवन में कृषि, पूर्व सैनिकों, रक्षा और सीनियर सिटीजनज के मसलों संबंधी विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई थी।

Click to comment

Most Popular

Copyright © 2018 www.dinkarnews.com. All Rights Reserved Designed by TEJ iNFO