व्यापार

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बाद UN के ई-गवर्नेंस इंडेक्स के टॉप 100 में शामिल हुआ भारत

नई दिल्ली ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स के टॉप-100 देशों में शुमार होने के बाद अब मोदी सरकार को दूसरी उपलब्धि हाथ लगी है। भारत ने ऐसी ही उपलब्धि अब संयुक्त राष्ट्र के ई-गवर्नेंस इंडेक्स में स्थान पाकर हासिल की है। गौरतलब है कि भारत बीते साल अक्टूबर महीने में ही ईज ऑफ डूइंग इंडेक्स के टॉप 100 देशों में शामिल हो गया था।यूनाइटेड नेशन के ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भारत बीते 4 साल के दौरान 22 अंकों की छलांग लगा चुका है जिसमें से 11 अंकों की छलांग तो उसने बीते दो सालों में ही लगाई है। साल 2014 में भारत इस इंडेक्स में 118 अंक पर काबिज था लेकिन वो अब उछलकर 96वें पायदान पर आ गया है। यह बताता है कि कैसे डिजिटल प्रौद्योगिकियां और नवाचार सार्वजनिक क्षेत्र को प्रभावित कर रहे हैं और लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बदल रहे हैं।यह सर्वे जो कि हर दो साल में संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी किया जाता है, बताता है कि भारत ने ई-पार्टिसिपेशन सब इंडेक्स में 100 फीसद स्कोर किया है, वहीं दूसरे चरण में इसने 95.65 फीसद और तीसरे चरण में 90.91 फीसद स्कोर किया है। 0.9551 के ओवरऑल स्कोर ने 193 काउंटी के सूची सर्वेक्षण में भारत को शीर्ष 15 देशों में रखा है। इस श्रेणी में, भारत सब-रीजन के लीडर के रुप में उभरा है। गौरतलब है कि डेनमार्क ई-गवर्नेंस इंडेक्स और ई-पार्टिसिपेशन सब इंडेक्स दोनों के ही मोर्चे पर वर्ल्ड लीडर है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

13 − seven =

To Top