खेल

इराक, जापान से खेलेगी भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम

नई दिल्लीः भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम एक अगस्त से किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली पांचवीं वाफ अंडर-16 ब्वायज फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।  भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में गत एएफसी अंडर-16 चैंंपियन इराक, जापान, जॉर्डन और यमन से मुकाबला करेगी। इस दौरे का आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से किया है ताकि इस वर्ष सितंबर में मलेशिया में होने वाली एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के लिए भारतीय तैयारी मजबूत हो सके। भारतीय अंडर-16 टीम ने हाल ही में चीन, थाईलैंड और मलेशिया का दौरा किया था और राष्ट्रीय तथा क्लब टीमों के साथ छह मैच खेले थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 + eighteen =

To Top