चंडीगढ़,
शिक्षा विभाग पंजाब ने पाँच अध्यापकों समेत 6 मुलाजिमों को ड्यूटी में लापरवाही के दोष तहत मुअत्तल कर दिया है। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार जिन अध्यापकों को मुअत्तल किया गया है, उनमें जरमनजीत सिंह लैक्चरार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जब्बोवाल जिला अमृतसर, अमन शर्मा लैक्चरार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहियां कलाँ (अमृतसर), मंगल सिंह लैक्चरार राजनीति शास्त्र सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) वेरका, ऊधम सिंह पंजाबी मास्टर सरकारी मिडल स्कूल लुहारका खुर्द (अमृतसर), अश्वनी अवस्थी एस.एस. मास्टर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खिलचियां और प्रमोद मिड्डा जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर दफ़्तर जिला शिक्षा अफ़सर (सेकेंडरी) अमृतसर शामिल हैं। इनके मुअत्तली संबंधी आदेश डायरैक्टर शिक्षा विभाग (सेकेंडरी शिक्षा) ने जारी किये हैं।
