चंडीगढ़,
मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने पंजाब राज्य में काम कर रहे समूह ग़ैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओज़), सामाजिक संस्थाओं और माहिरों जो कि निष्पक्ष, निर्भय और नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं, से अपील की है कि वह राज्य का वोट प्रतिशत बढ़ाने और अलग अलग वर्गो की चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलन बढ़ाने के लिए काम करें। यहाँ जारी एक बयान में डा. राजू ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में ग़ैर सरकारी संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं की बहुत अहम भूमिका रही है और भारतीय चुनाव आयोग इन संस्थाओं को बहुत सत्कार देता है। उन्होंने कहा कि वोटों के दौरान शराब, नशीली वस्तुएँ, पैसा और लोगों को लालच देने वाली चीजों से वोटों को प्रभावित करने की शिकायत हमेशा मिलती रही है। इसको ख़त्म करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कार्यवाही की गई है। पंजाब में इसको अमली जामा पहनाने के लिए कार्यालयमुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा कदम उठाया गया है और विभिन्न गतिविधियां शुरू की गई हैं। डा. राजू ने कहा कि इसके अंतर्गत एन.जी ओ. को मुहिम का हिस्सा बनाना इन कदमों का एक हिस्सा है। इस मुहिम में इस बात पर ज़ोर दिया जायेगा कि यह संस्थाएं गाँव, ब्लाक,जि़लों और सूबे स्तर पर काम करें और दिव्यांग( नेत्रहीन, गूँगे-बोले, चलने-फिरने में असमर्थ) पर्सन विद डिस्एबलिटी, थर्ड ज़ैंडर, विदेश में रहते भारतीय, स्कूल /कालेज और यूनिवर्सिटी में पड़ते योग्य वोटरों को अपना नाम वोट सूची में दर्ज करवाने और भावी वोटरों को चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्ष, निर्भय और नि:स्वार्थ ढंग से चुनाव प्रक्रिया भाग लेने और वोट डालने के लिए प्रेरित करें। डा. राजू ने कहा कि इस दिशा में काम करने के इच्छुक ग़ैर सरकारी संगठन का सरकार के पास रजिस्टर्ड होने और उनका किसी भी राजनैतिक पार्टी /संगठन के साथ सांझेदारी न हो। अगर इस मुहिम के दौरान किसी ग़ैर सरकारी संगठन का किसी राजनैतिक पार्टी /संगठन के साथ सांझ का दोष लगता है तो उसे तुरंत इस प्रक्रिया के मध्य में से हटा दिया जायेगा। इस मंतव्य के लिए काम करने के इच्छुक संगठन ज़्यादा जानकारी के लिए कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब एस.सी.ओ. नंबर 29 -32 सैक्टर -17 ई, चंडीगढ़ के साथ तालमेल कर सकते हैं।
