व्यापार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की CEO रेणु सत्ती ने दिया इस्तीफा, अब संभालेंगी नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेणु सत्ती ने इस्तीफा दे दिया है। वे अब पेटीएम के ही एक रिटेल उपक्रम का नेतृत्व करेंगी। सत्ती ने पिछले वर्ष पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ का पदभार संभाला था।एक बयान में पेटीएम ने कहा कि रेणु सत्ती अब नए रिटेल उपक्रम की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) होंगी। उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से इस्तीफा दे दिया है और बैंक के नए प्रमुख की तलाश शुरू कर दी गई है।सत्ती ने इससे पहले पेटीएम में मार्केटप्लेस, मूवी टिकटिंग और हाल में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जमीन तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘नए बिजनेस लांच में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कारोबार की उनकी समझ उन्हें आगामी लांच का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल योग्य उम्मीदवार बनाती है।’ कंपनी के मुताबिक नए रिटेल उपक्रम के तहत ग्राहक अपने आसपास की की दवाई और किराना दुकान खोज सकेंगे और ऑर्डर देकर उनसे तुंरत जरूरी सामानों की डिलिवरी भी हासिल कर सकेंगे।कंपनी के बयान के मुताबिक वह देशभर में फैले नेटवर्क के माध्यम से पीटूपी लॉजिस्टिक्स का निर्माण कर रही है। इसका उपयोग शहर के अंदर डिलिवरी के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने स्थानीय दुकानों, रेस्तेरां, दवाई दुकानों और किराना दुकानों से पेटीएम पेमेंट संबंधी गठजोड़ किया है।कंपनी अब इस नेटवर्क का उपयोग अपने रिटेल उपक्रम को मजबूती देने के लिए करेगी। कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि स्थानीय ऑर्डर और उनकी डिलिवरी के लिए पेटीएम अब स्थानीय रेस्तेरां, किराना दुकानों और अन्य साङोदारों से मिलकर काम करेगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि वर्ष 2020 तक कंपनी की मर्चेडाइज वैल्यू और पेटीएम ऑर्डर में एक-तिहाई हिस्सेदारी नए रिटेल उपक्रम की होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ten + fourteen =

To Top