ऊना

कटोहड खुर्द से अशोक कुमार व थानाकलां से अंजू वाला पंचायत प्रधान निर्वाचित

ऊना, जिला में आज हुए पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव में पंचायत प्रधानों, उप-प्रधानों तथा पंचायत सदस्यों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं जबकि पंचायत समिति के मतों की गणना 30 जुलाई को प्रात: साढ़े आठ बजे से की जाएगी।
जिला के विभिन्न विकास खंडो में हुए आज पंचायत उप-चुनाव में अंब विकास खंड की ग्राम पंचायत कटोहड खुर्द से अशोक कुमार जबकि बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत थाना कलां से अंजू वाला पंचायत प्रधान निर्वाचित हुई हैं। इसी तरह उप-प्रधान पद के उप-चुनाव में विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत बुढवार से जगदीश चंद तथा परोईयां कलां से प्रेम चंद जबकि हरोली विकास खंड की ग्राम पंचायत दुलैहड से महिंद्र सिंह उप-प्रधान निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत चौकी खास के वार्ड नम्बर 6 के लिए हुए उप-चुनाव में कमलेश कुमारी निर्वाचित हुई है।
जानकारी रहे कि जिला में आज हुए कुल 8 रिक्त पदों के पंचायत उप-चुनाव में कुल 64.58 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × 4 =

To Top