जीवन शैली

हर समय महसूस होती है थकान तो करें ये जरूरी काम

औरतें सारा दिन किसी न किसी काम में व्यस्त रहती हैं। फिर चाहे वे जॉब कर रही हो या फिर घरेलू हो। कई बार तो हर वक्त थकान का अनुभव होता है। इसे नजरअंदाज भी कर दिया जाता है लेकिन डॉक्टर की माने तो हर किसी के लिए दिन में आठ घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है। इससे अगले दिन के लिए फ्रेशनेस बनी रहती है। अगर लगातार काम करते रहेंगे तो धीरे-धीरे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगेगी। जिससे बाद में परेशानी हो सकती है। आपको भी हर समय थकाम महसूस होती रहती है तो स्फुर्ती पाने के लिए कुछ बातों की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है।

करें भरपूर पानी का सेवन
रोजाना 8 से 10 गिलास पानी का सेवन करना बहुत जरूरी है। कम पानी पीने से शरीर में से विषैले पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते। जिससे थकान महसूस होती रहती है। पानी की पर्याप्त मात्रा की तरफ जरूर ध्यान दें।

नींद को न करें नजरअंदाज
कई बार जिम्मेदारियों और काम में लगे रहने के बाद महिलाएं अपनी नींद पूरी नहीं कर पाती। कम सोना सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। थकावट की वजह से आप परेशान भी रहते हैं। इसके लिए समय पर सोने और समय पर जगने की आदत डालें। सारा दिन उर्जा का एहसास होगा।

एक्सरसाइज या योग जरूरी
खराब लाइफस्टाइल भी थकावट का सबसे बड़ा कारण है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज या फिर व्यायाम का सहारा जरूर लें।

 पोष्टिक भोजन का करें सेवन
शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी थकावट महसूस होती है। बैलेंस डाइट की तरफ ध्यान दें। आयरन, प्रोटिन और फाइबर युक्त भोजन का सेवन करें। फल, सूप और जूस को अपनी डाइट में शामिल करें।

 चॉकलेट खाएं
चॉकलेट का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है इसे खाने से तुरंत एनर्जी का अहसास होता है। इस बात की ओर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है कि जरूरत से ज्यादा चॉकलेट न खाएं। रोजाना 30 ग्राम तक चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। गर्भवती है को चॉकवेट खाने से परहेज करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 − sixteen =

To Top