टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ बीते कुछ दिनों से टीआरपी चार्ट्स में पहले जैसा धमाल नहीं पा रहा है। खैर इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इस सीरियल ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि शिवांगी जोशी और मोहसीन खान की जबरदस्त केमेस्ट्री इस सीरियल के लिए हमेशा फायदेमंद साबित होती है।गौर करने वाली बात है कि जबसे इस सीरियल में शिवांगी और मोहसीन के किरदार नायरा-कार्तिक के तलाक का ट्रैक चलने लगा है, तभी से इस सीरियल की टीआरपी में गिरावट आ गई है।फिलहाल तो आपको बता दें कि इस सीरियल ने हाल ही में 2700 एपिसोड पूरे किए है। 2700 एपिसोड पूरे करने की खुशी में इस सीरियल के कलाकार समेत पूरी टीम ने सेट पर ही जमकर जश्न मनाया।ये रिश्ता क्या कहलाता है: दादी की वजह से एक बार फिर मिल जाएंगे नायरा और कार्तिक, क्या चंद दिनों की ही मेहमान है ये खुशियां ?शिवांगी जोशी और मोहसीन खान के साथ मिलकर सीरियल के बाकी कलाकारों ने केक काटकर एक दूसरे के साथ खुशियां बाटी। बता दें कि इस सीरियल को 12 जनवरी, 2009 में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में नैतिक और अक्षरा इस सीरियल के मुख्य कलाकार थे। कहानी आगे बढ़ी और फिर यह इन किरदारों के बच्चों के इर्द-गिर्द घूमने लगी।बता दें कि इस जश्न के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। एक वीडियो में शिवांगी और मोहसीन साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में शिवांगी और मोहसीन की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है। नीचे देखें ये मोहसीन और शिवांगी का ये खूबसूरत वीडियो…शिवांगी और मोहसीन के लिंकअप की खबरें काफी लम्बे समय से सामने आती रही है, लेकिन कभी भी दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की। बात करें ये रिश्ता क्या कहलाता है के करेंट ट्रैक की तो इन दिनों अनमोल और मानसी की शादी होने वाली है। इसी के चलते कार्तिक की दादी चाहती है कि वह नायरा के साथ रिश्ता ना खत्म करें, ताकि मानसी और अनमोल की शादी में कोई दिक्कत ना हो। वहीं मानसी नायरा को बताती है कि वह प्रेग्नेंट है।
