भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रूस ओपन बैडमिंटन के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। सौरभ ने फाइनल में जापान के कोकी वाटानाबे को दी मात। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रूस ओपन बैडमिंटन के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। सौरभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जापान के कोकी वाटानाबे को हराने में सफलता पाई। सौरभ ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम 18-21 से हारने के बाद मुकाबले में वापसी की और अगले दोनो गेम जीतकर मुकाबले को 18-21 , 21-12 ,21-17 से अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ी को ये मुकाबला जीतने के लिए करीब एक घंटे का समय लगा।