जम्मू और कश्मीर

महबूबा की PM मोदी को चुनौती: इमरान खान से मिलाएं हाथ

जम्मू: पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनके पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ हाथ मिलाने की चुनौती दी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करें। महबूबा ने कहा कि पैसा और निवेश कश्मीर घाटी में शांति नहीं ला सकते हैं। कश्मीर इस समय जल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करती हूं कि इमरान खान के साथ मित्रता का हाथ बढ़ाएं। इमरान ने अपने पहले भाषण में भारत के साथ संबंध सुधारने की पेशकश करते हुए कहा था कि अगर पड़ोसी देश एक कदम आगे बढ़ता है तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ेगा। महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी को इमरान खान को जवाब देना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में अटल विहारी वाजपेयी का उदाहरण दिया और कहा कि 2004 में चुनावों से पूर्व वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ मित्रता का हाथ बढ़ाया था, और सीमाओं पर सीज फायर की घोषणा की थी। एक नेता को अपने लोगों के बारे में सोचना चाहिए न कि चुनाव पर। जम्मू कश्मीर भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के लिए एक चुनौती रहा है जो भी नेता कश्मीर समस्या का शांतिपूर्ण हल ढूंढेगा ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty + three =

To Top