पंजाब

प्रसिद्ध पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर को नम आँखों से अंतिम विदायगी

कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री की तरफ़ से श्रद्धाँजलि भेंट की
चंडीगढ़ – प्रसिद्ध पत्रकार शिंगारा सिंह भुल्लर जिनका बुधवार शाम देहांत हो गया था, के अंतिम संस्कार के मौके पर आज नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई। मोहाली के सैक्टर-57 शमशान घाट में स. भुल्लर की मृतक देह को उनके पुत्र स. रमणीक सिंह और स. चेतन पाल सिंह ने मुखाग्नि दी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्रम मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ़ से शिंगारा सिंह भुल्लर की मृतक देह को श्रद्धाँजलि भेंट की। स. सिद्धू ने स. भुल्लर की पत्नी श्रीमती अमरजीत कौर भुल्लर के साथ दुख साझा करते हुए कहा कि यह अकेले परिवार के लिए घाटा नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत और समूह समाज के लिए अपूर्णीय कमी है। स. भुल्लर (74 साल) जो इस समय पर रोज़ाना स्पोक्समैन के संपादक थे, पंजाबी ट्रिब्यून, पंजाबी जागरण और देश विदेश टाईमज़ के भी संपादक रहे।इस मौके पर लोक संपर्क विभाग, पंजाब के डिप्टी डायरैक्टर (प्रैस) डा. अजीत कंवल सिंह हमदर्द ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल की तरफ़ से और पंजाब पब्लिक रिलेशनज़ ऑफिसर्ज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप सिंह गिल और पी.आर.ओ. नरिन्दर पाल सिंह जगदिओ ने डी.पी.आर. पंजाब की तरफ़ से मृतक देह को श्रद्धाँजलि भेंट की। चंडीगढ़ प्रैस क्लब के जनरल सचिव सौरभ दुग्गल ने भी श्रद्धाँजलि भेंट की।इस मौके पर राज्य सभा मैंबर स. सुखदेव सिंह ढींडसा, पूर्व मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां, पूर्व लोकसभा मैंबर स. सिमरनजीत सिंह मान, रोज़ाना अजीत के प्रशासनिक संपादक डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द, पंजाबी ट्रिब्यून के संपादक डा. स्वराजबीर, रोज़ाना स्पोक्समैन के एम.डी. श्रीमती जगजीत कौर, पंजाबी ट्रिब्यून के पूर्व संपादक स. गुलजार सिंह संधू, सिद्धू दमदमी और स. सुरिन्दर सिंह तेज, स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, चीफ जनरल मैनेजर ऑफ जागरण ग्रुप श्री मोहिंदर कुमार, पंजाबी ट्रिब्यून के समाचार संपादक श्रीमती अरविन्दर कौर जौहल, लेखक और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी जी.के. सिंह, प्रसिद्ध नाटककार डा. आतमजीत, प्रसिद्ध साहित्यकार स. मनमोहन सिंह दाऊं, कॉमेडी कलाकार बाल मुकन्द शर्मा, लोक संपर्क विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरैक्टर स. वरियाम सिंह ढोटीया, फि़ल्म प्रोड्यूसर दर्शन औलख समेत पत्रकारिता, साहित्यक, राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र की मशहूर शख्सियतें उपस्थित थीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen + 15 =

Most Popular

To Top