हिमाचल प्रदेश

मण्डी जिला में हवाई अड्डा निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की स्वीकृति

भारत सरकार ने मण्डी जिला में हवाई अड्डा निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन, आवास एवं शहरी मामले हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली में भेंट के बाद यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी जिले में बनने जा रहे हवाई अड्डे का निर्माण राज्य सरकार और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण संयुक्त रूप से करेंगे। इसके लिए प्राधिकरण एक सप्ताह में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा जबकि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाएगी।उन्होंने राज्य में हवाई अड्डो के विस्तारीकरण पर चर्चा करते हुए गगल में ए320 और शिमला व भुंतर में एटीआर74 में हवाई जहाज उतारने की संभावनाओं का पता लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने मौजूदा हवाई अड्डों के रनवे के विस्तार के लिए भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अच्छी कनेक्टिविटी बनेगी बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हवाई एम्बुलैंस सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है जिसमें वर्तमान शर्तों के कारण बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक और विपरीत मौसम परिस्थितियों के चलते पर्यटकों के बचाव कार्य के लिए यह आवश्यक है।केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और दीर्घकालिक योजना तैयार करने की उनके सुझाव से सहमती जताई।मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी भी इस बैठक में उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × three =

Most Popular

To Top