हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट कर फोस्टर केयर एण्ड स्पोंसरशिप फण्ड की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये प्रति जिला प्रतिवर्ष करने का अनुरोध किया।उन्होंने बाल संरक्षण सेवाएं योजना के अन्तर्गत प्रत्येक बाल केन्द्र संस्था में चार सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने का और इनके वेतन के लिए बजट प्रदान करने का भी आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने स्मृति ईरानी से आग्रह किया कि नए मापदण्डों में आईसीडीएस के अन्तर्गत 428 पदों पर तैनात कर्मचारियों के वेतन और भत्तों की अदायगी में छूट दी जाए और इसे पहले की तरह केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा 90ः10 अनुपात में की जाए।केन्द्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश में चल रही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी हासिल की और प्रदेश की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने इस दौरान पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, युवतियों के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं और बाल सुरक्षा सेवाओं की समीक्षा की।मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति के बारे में केन्द्रीय मंत्री को जानकारी दी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eleven + 10 =

Most Popular

To Top