किरत करो, नाम जपो, वंड के छको का संदेश देते हुए शो अगले पड़ाव के लिए रवाना
चंडीगढ़ – पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी में पिछले दो दिनों से करवाए जा रहे डिजिटल म्युजिय़म और लाईट एंड साउंड शो ने श्रद्धामयी माहौल सृजन कर दिया। शो संगतों को किरत करो, नाम जपो और वंड के छको का संदेश देते हुए शो अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए हैं। जिस आधुनिक ढंग के साथ श्री गुरु नानक देव जी के मानवता और भाईचारक साझेदारी के संदेश को पेश किया गया, यह हमेशा समूची मानवता की यादों में बसा रहेगा।जहाँ लाईट एंड साउंड शो के दौरान अलौकिक रौशनी ने चुफेरा जगमगा दिया, वहीं पवित्र शहर में देश-विदेश से पहुँची संगतों को शो में आने के लिए मजबूर कर दिया। गुरू साहिब की जीवनी और विचारधारा को आधुनिक तकनीक के द्वारा देखने वाली संगतों ने राज्य सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके लिए यह शो किसी अजूबे से कम नहीं था। शहीद उधम सिंह चौक नज़दीक पार्किंग स्थान पर 1 नवंबर से चल रहे डिजिटल म्युजिय़म में हज़ारों की संख्या में संगत ने शिरकत की और इसी स्थान पर 2 नवंबर से शुरू लाईट एंड साउंड शो भी जनता के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। रजिस्ट्रेशन के मुताबिक आज लगभग 2900 लोगों ने डिजिटल म्युजिय़म का आनंद लिया।मेहतपुर से आए बुज़ुर्ग दम्पत्ति ने भावुक लहजे में कहा कि डिजिटल म्युजिय़म और लाईट एंड साउंड शो शायद उनको दोबारा देखने को न मिले। उन्होंने कहा कि ऐसा शो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा और गुरू साहिब बारे आधुनिक तकनीक के साथ ऐसी जानकारी हासिल करने के लिए ही वह जीते रहे। आदमपुर से आए परिवार का कहना था कि मौजूदा दौर में नौजवानों और बच्चों के लिए मोबाइल का काफ़ी महत्व है और राज्य सरकार की तरफ से डिजिटल म्युजिय़म और लाईट एंड साउंड शो के दौरान भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो नौजवानों को काफ़ी प्रभावित कर रहा है।