मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही सुल्तानपुर लोधी से डेरा बाबा नानक तक ‘श्री गुरु नानक देव जी मार्ग’ को दी गई है मंजूरी
चंडीगढ़ – पंजाब के लोक निर्माण मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से सुल्तानपुर लोधी से डेरा बाबा नानक तक ‘श्री गुरु नानक देव जी मार्ग’ बनाने को मंज़ूरी दी गई है जी के अंतर्गत 96.15 करोड़ रुपए की लागत से 136.14 किलोमीटर लंबे रोड को अपग्रेड और 10 मीटर चौड़ा करने का फ़ैसला किया गया है।श्री सिंगला ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी मार्ग बनाने की माँग केंद्र सरकार के पास करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अकाली नेता को अपने परिवार की आदत अनुसार बिना कोई तथ्य जांचे सिफऱ् राजनीति करने के लिए बयान देने की आदत है। उन्होंने कहा कि अकाली नेता के लिए बेहतर होगा कि वह कुछ कहने से पहले ज़मीनी हकीकतों और तथ्यों से परिचित हो जाया करे।श्री सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 सितम्बर को सुल्तानपुर लोधी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला-करतारपुर-ब्यास -बटाला (बटाला बाईपास समेत)-डेरा बाबा नानक मार्ग को ‘श्री गुरू नानक देव जी मार्ग’ घोषित करने के लिए प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दी। मीटिंग के दौरान 96.15 करोड़ रुपए की लागत से 136.14 किलोमीटर लंबे रोड को अपग्रेड करने और 10 मीटर तक चौड़ा करने का फ़ैसला किया गया।लोक निर्माण मंत्री ने इस मार्ग को बनाने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से पिछले एक साल से की जा रही कोशिशों के के अनुसार विवरण देते हुए बताया कि पिछले साल 23 नवंबर 2018 को श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से सुल्तानपुर लोधी में बड़ा समागम करवा कर 550वें प्रकाश पर्व के साल भर चलने वाले जश्नों की शुरुआत की थी। वहां पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह की हाजिऱी में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी मार्ग बनाने की बात कही थी। उसके बाद मुख्यमंत्री के आदेशों पर उनके मुख्य प्रमुख सचिव द्वारा 20 मई 2019 को मीटिंग करके यह मार्ग बनाने सम्बन्धी रास्तों, गाँवों की निशानदेही, लागत का अनुमान आदि पर विचार हुआ। निरंतर मीटिंगों के बाद पिछले महीने सुल्तानपुर लोधी में कैबिनेट मीटिंग में इसको मंज़ूरी दी गई।