महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज भाजपा ने गांधी संकल्प यात्रा की शुरूआत की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।भाजपा ने आज से गाँधी संकल्प यात्रा शुरू की है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज इस यात्रा के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे आज से लेकर 31 अक्टूबर यानी सरदार पटेल की जयंती तक 150 किमी पैदल चलकर गांधीजी के मूल्यों को घर घर पहुचाने का काम करें और वृक्षारोपण भी करें।अमित शाह ने कहा कि प्लास्टिक का संकट खत्म करना अब बेहद जरूरी हो गया है। इस मौके स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए देश में आंदोलनकारी प्रभावशाली पहल गांधीजी के स्वस्थ और उत्पादक भारत के सपने को पुनर्जीवित करेगा