अयोध्या मामले में सभी पक्षों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 18 अक्टूबर तक सभी पक्ष पूरी करें अपनी बहस, मध्यस्थता का भी रास्ता खुला।अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में 26वें दिन सुनवाई हुई और इस दौरान सभी पक्षों ने अपनी बहस पूरी करने की समयसीमा अदालत को बताई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक बहस पूरी करने की कोशिश करें। साथ ही अदालत ने कहा कि अगर सभी पक्ष अपनी समयसीमा का पालन करते हैं तो यह काम मुश्किल नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि इस दौरान सुनवाई चलती रहेगी। अदालत ने ये भी कहा कि अगर सभी पक्ष आपसी बातचीत के जरिए मामले का हल चाहते हैं मध्यस्थता कर सकते हैं।