‘अकाली दल प्रधान को डेरा प्रेमियों के प्रति प्यार जताने की बजाय बेअदबी और निर्दोष सिखों के कातिलों को सज़ा दिलाने के लिए प्रयास करें’
चंडीगढ़ – सीनियर कांग्रेसी नेता और कैबिनेट मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सुखबीर सिंह बादल द्वारा बेअदबी मामले में सी.बी.आई. की कलॉज़ोर रिपोर्ट पर दिए बयान को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वह अकाली दल के प्रधान की बजाय डेरा प्रेमियों की बोली बोल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री डेरा प्रेमियों के प्रति प्यार जताने की बजाय बेअदबी के दोषियों और निर्दोष सिखों के कातिलों को सज़ा दिलाने के लिए प्रयास करें कांग्रेसी नेता ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल डेरा प्रेमियों के हक में इस तरह बोल रहे हैं जैसे वह डेरा प्रेमी हों या फिर अकाली दल का डेरा के साथ गठजोड़ हो। उन्होंने कहा कि अकाली दल का प्रधान सी.बी.आई. क्लोज़ोर रिपोर्ट का विरोध करने का नाटक करने के बाद अब डेरा प्रेमियों के हक में बोल कर नया नाटक कर रहा है। स. रंधावा ने कहा कि वास्तव में अकाली दल और केंद्र में बैठी उसकी हिस्सेदार भाजपा चाहती ही नहीं कि बेअदबी के दोषियों को सज़ा मिले बल्कि उनको तो हरियाणा विधान सभा मतदान नजऱ आ रहे हैं जहाँ उनकी सहायता डेरा प्रेमियों की वोटों पर लगी है।पंजाब सरकार द्वारा करवाई जा रही जांच पर सुखबीर बादल द्वारा वोटें लेने की ख़ातिर लगाऐ गये दोषों का जवाब देते हुये स. रंधावा ने कहा कि यह बयान देने से पहला सुखबीर सिंह बादल अपने अंदर झांके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो बेअदबी मामलों और निर्दोष सिखों पर बरसाई गोलियों की जांच करवाने के लिए कोशिशें कर रही हैं जबकि अकाली दल ने अपनी सरकार के समय डेरा प्रेमियों की वोटें लेने की ख़ातिर सिख मनों को ठेस पहुंचाते हुये उनसे बेअदबी जैसा घिनौना काम किया और फिर इन्साफ माँग रहे सिखों पर गोलियाँ चला कर जनरल डायर को भी मात दे दी।