फाउंडेशन कनाडा, अमरीका में 11 समारोह आयोजित करेगी
चंडीगढ़ – श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए बाबा बन्दा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन पंजाब सरकार को पूर्ण सहयोग देगी।बाबा बन्दा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रधान और पी.एस.आई.डी.सी. के नव-नियुक्त चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब द्वारा पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए देश-विदेश में किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का उपदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा बन्दा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन कनाडा, अमरीका में 11 समारोह आयोजित करेगी, जिसकी जि़म्मेदारी फाउंडेशन के अमरीका के प्रधान गुरमीत सिंह गिल, कनाडा के प्रधान हरबंत सिंह दिओल, चेयरमैन फाउंडेशन अशोक बावा और रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवाब सिंह हीर मुख्य सरप्रस्त कनाडा में निभाएंगे।बावा ने बताया कि कैथल (हरियाणा) में उमराओ सिंह प्रधान फाउंडेशन हरियाणा समारोह आयोजित कर रहे हैं और कलकत्ता में मेघ सिंह सिद्धू समारोह आयोजित करेंगे। इसी तरह बम्बई में सुखविन्दर सिंह गिल और हरचन्द सिंह सग्गू द्वारा समारोह आयोजित किया जायेगा।