भाजपा के सदस्यता अभियान का करेंगे शुभारंभ, 5 नए लोगों को अपने हाथों से बनाएंगे पार्टी का सदस्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे है। पीएम मोदी भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। पर्यावरण संतुलन के लिहाज से भी पीएम मोदी की इस यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तो वही दशाश्वमेध घाट स्थित मान सिंह वेधशाला में वर्चुअल म्यूजियम का अवलोकन भी करेंगे।पर्यावरण संतुलन के लिए यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 करोड़ वृक्ष लगाने का फैसला लिया है। जिसमे करीब साढ़े 27 लाख पौधे अकेले वाराणसी में लगाये जायेंगे। 60 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी मार्ग पर भी एक लाख 27 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हरहुआ – पंचक्रोशी मार्ग पर आनंद कानन के रूप में विकसित किये जा रहे एक नवग्रह वाटिका में पीपल का पौधा लगाकर पीएम सघन वृक्षारोपण अभियान का श्रीगणेश करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मान सिंह वेधशाला के वर्चुअल म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। वर्चुअल म्यूजियम में काशी की संस्कृति और काशी के इतिहास की झलक देखती है। वाराणसी पहुंचने के बाद सर्वप्रथम पीएम मोदी लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का भी अनावरण भी करेंगे। प्रतिमा का निर्माण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के राम वी. सुतार ने किया है और इसकी ऊंचाई ज़मीन से तकरीबन 26 फिट है।