अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन से उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित असैन्य क्षेत्र पर की मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के साथ मुलाक़ात की। डीएमज़ेड यानी डीमिलिट्राइज़्ड ज़ोन में होने वाली इस मुलाक़ात में दुनिया की निगाहें लगी हुईं थीं। ये अभूतपूर्व मुलाक़ात डोनाल्ड ट्रंप के अचानक किम जोंग उन को डीएमज़ेड में मिलने का प्रस्ताव देने के बाद हुई। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने सियोल में मुलाक़ात की थी। जापान ओसाका जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग के साथ मुलाक़ात के बारे में जानकारी दी थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने नवंबर 2017 में भी दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले डीएमज़ेड का दौरा करने की कोशिश की थी लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
