सहकारिता और जेल मंत्री ने पुलवामा हमले के पंजाब से सी.आर.पी.एफ के शहीदों के परिवारों को बाँटे चैक
चंडीगढ़ – ‘‘पुलवामा हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने देश की रक्षा के लिए एक बड़ा बलिदान दिया है जो कि हमारे लिए अविस्मरणीय है और हम हर बुरे-अच्छे समय में शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। शहीद हमेशा लोगों के दिलों में बसते रहते हैं।’’यह खुलासा सहकारिता और जेल मंत्री पंजाब, श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज मिल्कफैड्ड कार्यालय में पुलवामा हमले में शहीद हुए पंजाब के 4 शहीद जवानों के परिवारों को चैक बाँटते समय किया।मंत्री ने बताया कि कनाडा से संजीव आहलूवालीया और उनके दोस्तों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए पंजाब के जवानों के परिवारों को 3100 डॉलर प्रति परिवार दिया गया है और मिल्कफैड्ड की तरफ से भी हरेक परिवार को 20000 रुपए दिए गए हैं, इस तरह प्रति परिवार यह राशि कुल 7 लाख से अधिक बनती है। इससे पहले मंत्री ने शहीद कांस्टेबल मनिन्दर सिंह अत्री, कांस्टेबल जयमल सिंह, कांस्टेबल सुखजिन्दर सिंह और कांस्टेबल कुलविन्दर सिंह के परिवारों को चैक बाँटे।इस मौके पर अन्य आदरणीयों के अलावा मिल्कफैड्ड के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री कमलदीप सिंह संघा और मिल्कफैड के अन्य अधिकारी मौजूद थे।