छप्पड़ों की सफ़ाई मुहिम की हर शाम प्रगति रिपोर्ट भेजी जाये -अनुराग वर्मा
चंडीगढ़ – पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले 15 दिनों के भीतर राज्य के सभी गावों के छप्पड़ों की सफ़ाई का कार्य मुकम्मल करने के लिए युद्ध स्तर पर मुहिम शुरु की जाये। श्री बाजवा ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने छप्पड़ों की सफ़ाई की यह मुहिम ‘पंजाब तंदुरुस्त मिशन’ के अंतर्गत मुकम्मल करने के आदेश दिए हैं।पंचायत मंत्री ने कहा कि गावों के छप्पड़ जहाँ पानी की कई ज़रूरतें पूरी करते हैं वहीं ये छप्पड़ बारिश का पानी इक_ा करके भूजल का स्तर ऊँचा उठाने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत हर गाँव के छप्पड़ को पहले खाली किया जायेगा और फिर उसमें से गार निकाल कर इसकी सफ़ाई की जायेगी। श्री बाजवा ने कहा कि इस कार्य को मुकम्मल करने के लिए केवल 20 दिन ही बचे हैं क्योंकि इसके बाद ज़मीनें खाली नहीं रहेंगी और बारिश शुरू हो जाने से छप्पड़ों की खुदाई भी नहीं हो सकेगी।श्री बाजवा ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि अगले 15 दिनों में वह छप्पड़ों की सफ़ाई के कार्य को पहल के आधार पर मुकम्मल करें और यह कार्य कल से ही शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह खुद हर रोज़ शाम को इस मुहिम की प्रगति की रिपोर्ट देखा करेंगे। पंचायत मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हर तीसरे दिन इस मुहिम के अंतर्गत हो रही प्राप्ति की ख़ुद नजऱसानी किया करेंगे।पंचायत मंत्री ने विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस मुहिम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को विभाग द्वारा प्रोत्साहन दिया जायेगा जबकि घटिया प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की जवाबतलबी होगी। विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा ने इस अवसर पर संबोधन करते हुए अधिकारियों को कहा कि कल से ही सम्बन्धित पंचायतों और समाज सेवी संस्थाओं की मीटिंगें करके 5 जून से पूरे ज़ोर शोर से यह मुहिम शुरू हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर रोज़ शाम तक हर अधिकारी हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तस्वीरों सहित मुख्यालय को भेजेगा।पंजाब तंदुरुस्त मिशन के डायरैक्टर काहन सिंह पन्नू ने अधिकारियों को कहा कि छप्पड़ों की यह मुहिम तभी कामयाब होगी यदि हर अधिकारी कार सेवा जैसे जज़्बे के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि वह ख़ुद अगले 15 दिन पंजाब के हर जिले में जाकर इस मुहिम में लगी पंचायतों, समाजसेवी संस्थाओं और अधिकारियों को प्रोत्साहन देंगे और जहाँ कहीं कोई समस्या हुई उसको हल करवाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार का हर विभाग और जि़ला प्रशासन इस मुहिम में उनका पूरा साथ देगा।