चंडीगढ़ – हरियाणा में हो रहे लोकसभा के आम चुनाव, 2019 को सम्मुख रखते हुए, हरियाणा की हद से लगते हुए पंजाब के एरीए में स्थित दुकानों और व्यापारिक संस्थाओं में काम करते कामगारों को जिनकी वोट हरियाणा में बनी हुई है, को अपनी वोट के हक का इस्तेमाल करने के लिए पंजाब सरकार ने भारतीय चुनाव आयोग के आदेश पर तारीख़ 12-05-2019 दिन रविवार को उन दुकानों और व्यापारिक संस्थाओं में जहाँ रविवार को नागा नहीं रखा जाता है, के लिए तनख़्वाह समेत साप्ताहिक छुट्टी घोषित की गई है।