कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आइपीएल के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के 232 रनों के जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 198 रन ही बना सकी।मुंबई हार जरूर गई लेकिन टीम की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एस समय ऐसा था जब पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी ने केकेआर की धड़कनों को बढ़ा दिया था। पंड्या ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 91 की पारी खेली। पंड्या की धुंआधार पारी भले ही मुंबई को जीत नहीं दिला सकी लेकिन यादगार जरूर बन गई। 34 गेंदों में 91 रन बनाकर पंड्या नंबर छह या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।