वुड्स इससे पहले डस्टीन जॉनसन, ब्रुक्स कोएपका, और जैंडर स्कॉफ्ल के साथ मुकाबले में 15वां टाइटल जीत चुके हैं।स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने 11 साल बाद इतिहास रचते हुए अगस्ता मास्टर्स में 15वां मेज़र टाइटल हासिल कर लिया है। शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के इस गोल्फ खिलाड़ी ने ये मुकाम हासिल किया। वुड्स इससे पहले डस्टीन जॉनसन, ब्रुक्स कोएपका, और जैंडर स्कॉफ्ल के साथ मुकाबले में 15वां टाइटल जीत चुके हैं। इस जीत के साथ ही वुड्स जैक निकोलस का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं। वुड्स ने अपना आखिरी मेजर खिताब 2008 में जीता था। 2005 में उन्होंने चौथा अगस्ता टाइटल जीता था।