मुंबई – भारत में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। ऐसे में चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के कई कलाकारों को वोट की अपील करने को कहा था। सभी ने किया भी।ऐसे में जब कलंक की टीम से पूछा गया कि क्या वह वोट करेंगे? वरुण धवन ने कहा कि बिल्कुल करेंगे।हमें अपनी ड्यूटी तो पूरी करनी ही चाहिए। वह जरूर मुंबई से अपना वोट देंगे। जबकि दूसरी तरफ जब आलिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह वोट नहीं दे सकती हैं, क्योंकि उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है, बल्कि ब्रिटिश पासपोर्ट है। चूंकि उनकी मां सोनी राजदान भारत की नागरिक नहीं हैं बल्कि ब्रिटिश हैं।बता दें कि सिर्फ आलिया ही नहीं अक्षय कुमार के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है बल्कि कनाडा की नागरिकता है तो वह नहीं वोट कर सकते।