मेक्सिको के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अगले सप्ताह से अपनी दक्षिणी सीमा बंद कर सकता है.डोनॉल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अगर मेक्सिको अवैध प्रवासियों को तत्काल नहीं रोकता है तो अमेरिका अगले सप्ताह से अपनी सीमा को बंद कर देगा या सीमा पर भारी प्रतिबंध लगा देगा. राष्ट्रपति ने उन तीन देशों को दी जाने वाली मदद में भी कटौती कर दी है, जिनके नागरिक अमेरिका में आ रहे हैं.ट्रंप पहले भी सीमा बंद करने की धमकी देते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस पर अमल नहीं किया है. उनके प्रशासन ने एल सेल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडूरास को दी जाने वाली मदद में कटौती ज़रूर कर दी है. विदेश विभाग ने एक बयान में बताया कि वह इन तीनों देशों को 2017 और 2018 का भुगतान रोक देगा.
