मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के प्रसिद्ध लेखक नरवीर लाम्बा द्वारा लिखित पुस्तक ‘इक्कसवीं सदी का भारत’ का विमोचन किया। श्री लांबा ने विभिन्न विषयों पर 14 पुस्तकें लिखने के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर फिल्म व वृत्तचित्र के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी हैं। मुख्यमंत्री ने लेखक की प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि 84 वर्ष की आयु में वह पुस्तक लिख रहे है, जो नवोदित लेखकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।