पांच राज्यों में नतीजों के बाद तेलंगाना और मिजोरम में जहां मुख्यमंत्री तय हो चुका है, वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का सिलसिला चल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला अब राहुल गांधी पर.
पांच राज्यों के सियासी घमासान के परिणाम आने के बाद सरकारें बनाने की तैयारियां हो रही हैं. मिजोरम में मंगलवार को ही सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधायक दल का नेता चुनने और सरकार बनाने का काम शुरू हो गया है.सबसे पहले बात राजस्थान की जहां सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी कांग्रेस के विधायकों की बुधवार को जयपुर में बैठक हुई. कांग्रेस विधायक दल ने राजस्थान में मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया है. पार्टी के विधायकों ने इस बारे में एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित किया.
वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार दोपहर राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भेंट कर उनके समक्ष राज्य में पार्टी की सरकार बनाने का दावा पेश किया.मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 230 सीटों के लिए चुनाव में इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, जिसके चलते अब राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनी है. कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हालांकि सरकार बनाने के लिए उसके पास दो सीटों की कमी है. वहीं 15 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. बीएसपी को दो, समाजवादी पार्टी को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को चार सीटें मिली हैं. बीजेपी भले ही 109 सीटें के साथ दूसरे नंबर पर रही हो लेकिन इस चुनाव में उसका वोट शेयर कांग्रेस से थोड़ा सा अधिक है. बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 40.9 प्रतिशत मत मिले.
हालांकि कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए 121 नवनिर्वाचित विधायकों के समर्थन का दावा किया है. पार्टी का कहना है कि बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय के समर्थन से समर्थन का कुल आंकड़ा 121 विधायकों का है.इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया और कहा कि पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी. शिवराज सिंह ने हार की नैतिक जिम्मदारी भी ली है.वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का चयन करने की कवायद जारी है.विधानसभा की सभी 90 सीटों पर परिणाम आने के बाद कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी के हिस्से में महज 15 सीटें आई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को सात सीटों पर जीत मिली है.
बात तेलंगाना की करें तो टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव को बुधवार को पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया. नव निर्वाचित विधायकों ने हैदराबाद के टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में सर्वसम्मति से ये निर्णय किया. टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर फतह हासिल की है. वहीं मिजोरम में मंगलवार को ही मिजो नेशनल फ्रंट ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में पांचों राज्यों में सरकार का गठन हो जाएगा.
