पाकिस्तान से लाया गया तीतर तोहफ़े के तौर पर दिया
चंडीगढ़ – पंजाब के स्थानीय निकाय, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज नई दिल्ली से अपनी वापसी के मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ मुलाकात की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स. सिद्धू ने मुख्यमंत्री की सेहत का हालचाल जाना और उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की। चाय के अवसर पर दोनों नेताओं द्वारा करीब आधा घंटा तक आपसी हितों के विभिन्न मुद्दे विचारे गए। इस मौके पर स.सिद्धू ने मुख्यमंत्री को पाकिस्तान से लाया गया तीतर भी तोहफ़े के तौर पर दिया। मीटिंग के बाद स. सिद्धू प्रसिद्ध अदाकार कपिल शर्मा के विवाह के लिए रवाना हो गए।
