संसार

ट्रंप ने मिली को बनाया ज्वाइंट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का नया चेयरमैन

वाशिंगटन। आर्मी जनरल मार्क मिली को ज्वाइंट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का अगला चेयरमैन मनोनीत किया गया है। यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को की। हालांकि मिली के शीर्ष सैन्य पद पर नियुक्ति के लिए सीनेट को मंजूरी देना बाकी है। नियमों के मुताबिक डनफोर्ड का ज्वाइंट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का कार्यकाल एक अक्टूबर 2019 तक है।ट्वीट कर फैसले की जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि मिली निर्धारित तिथि से वर्तमान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और मैरीन जनरल जोसेफ डनफोर्ड की जगह लेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘मैं देश की सेवा करने वाले इन दोनों सैन्य अधिकारियों का आभारी हूं।’ज्वाइंट चीफ आर्मी स्टाफ के प्रवक्ता ने कहा कि संकेतों से ऐसा लगता है कि डनफोर्ड अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, लेकिन इस मामले पर व्हाइट हाउस ज्यादा बता सकता है। कर्नल पैट्रिक रायडर ने बताया, ‘नए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के चेयरमैन के रूप में जनरल मिली के मनोनयन पर जनरल डनफोर्ड ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने उनके साथ शांति और युद्ध दोनों ही समय में काम किया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eight + twelve =

Most Popular

To Top