मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और भारी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गई
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के 8वें चरण के लिए मतदान जारी है। कश्मीर के 550 केन्द्रों में और जम्मू के 2083 केन्द्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होगा। जम्मू-कश्मीर की मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि 361 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जिनमें से 171 कश्मीर में हैं जबकि जम्मू संभाग में ऐसे 190 केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि 8वें चरण के मतदान में 331 सरपंच और 2007 पंचों के लिए 6304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी चरण के लिए 43 सरपंच और 681 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। मतदाताओं को वोट डालने के लिए फोटो वोटर्स पर्ची जारी की गई है। मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और भारी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गई
