राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए मतदान की सारी तैयारियां पूरी, आज डाले जाएंगे वोट,… चुनाव आयोग ने किए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए व्यापक बंदोबस्त, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 के लिए मतदान होगा. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव टाल दिया गया है. राज्य में 199 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 2,274 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता करेंगे, जिसमें 2 करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं 2 करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव के लिए राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल 51 हजार 687 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है. मतदान के लिए 209 आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किए गए हैं.
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या मे सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, इनमें केंद्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. संवेदनशील स्थानों की खास निगरानी होगी.
राजस्थान में बीजेपी सभी 199 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो कांग्रेस ने 194 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 5 सीटें सहयोगी दलों को दी हैं. वहीं बीएसपी भी 189 सीटों पर लड़ रही है.
उधर तेलंगाना में भी चुनावी तैयारियां पूरी हो गई हैं. राज्य विधानसभा की 119 सीटों के वास्ते शुक्रवार को मतदान होगा. चुनाव में 1,821 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे, जिसमें करीब एक करोड़ 41 लाख पुरुष और एक करोड़ 39 लाख महिलाएं हैं. चुनाव के लिए राज्य में कुल 32 हजार 796 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. राज्य में 10,280 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित किया गया है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव तंत्र पूरी तरह से तैयार है. टीआरएस सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी ने 118 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कांग्रेस 99 और उसकी सहयोगी टीडीपी 13, सीपीआई 3 और तेलंगाना जन समिति 4 सीटों पर लड़ रही हैं.
कुल मिलाकर चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हैं और अब सबकी नजरें मतदान पर हैं कि जनता क्या फैसला करती है.