55 डाक्टरों और 130 पैरामैडिक्स के पदों की जल्द होगी भर्ती: स्वास्थ्य मंत्री
चंडीगढ़ – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने आज पंजाब कैबिनेट द्वारा स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी ई.एस.आई. अस्पतालों और डिसपैंसरियों में डाक्टरों और पैरामैडिक्स के खाली पड़े सभी पदोंं को भरने की दी गई स्वीकृति के बाद पंजाब कैबिनेट का धन्यवाद किया। प्रैस के नाम जारी बयान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बताया कि मंत्रीमंडल द्वारा खाली पड़े पदों को भरने हेतु लिया गया यह महत्वपूर्ण फ़ैसला राज्य के सभी ईएसआई अस्पतालों और डिसपैंसरियों में डाक्टरों और पैरामैडिक्स के पदों की शत -प्रतिशत भर्ती को यकीनी बनाएगा। उन्होंने कहा कि अब डाक्टरों के 55 और पैरामैडिक्स के 130 पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है। श्री मोहिन्द्रा ने कहा कि समय की माँग को देखते हुए रेगुलर उम्मीदवारों की भर्ती तक इन 185 पदों की भर्ती अनुबंध के आधार पर की जायेगी।
