भारत

राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार तेज

राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार हुआ और तेज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे दोनों राज्यों में चुनावी रैलियां। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी आज तेलंगाना में चुनावी सभाएं।

तेलंगाना और राजस्‍थान में शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए जी-जान से जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह भी आज राजसमंद, दुर्गापुर और झालावाड़ में चुनावी रैलियां करेंगे। भाजपा नेता नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी भी राज्य में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

चुनाव प्रचार की कड़ी में भाजपा नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल अलवर के बानसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा मिजोरम में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजस्थान के बीकानेर में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे से नहीं हटेगी।

राजस्थान विधानसभा के लिए कांग्रेस भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।  पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य के तकरीबन हर हिस्से में प्रचार के लिए जोर आज़माइश करते नज़र आ रहे हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव प्रचार के दौरान वसुंधरा सरकार पर शासन के दौरान लोगों से कटे रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में किसानों और नौजवानों की हालत ठीक नहीं है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − 11 =

Most Popular

To Top