केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीडीपी के मुद्दे पर विवाद खड़ा करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विरोधाभासी बातें कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब सीएसओ ने 2012-13 और 2013-14 के लिये जीडीपी के आंकडो को संशोधित किया था तो वह बढ़ा हुआ आया था तब कॉंग्रेस ने इस फैसले का स्वागत किया था, लेकिन अब जब इसी पैमाने पर कांग्रेस के पूरे कार्यकाल का आकलन किया जा रहा है तो कांग्रेस नेता बेचैन हो गए हैं। जेटली ने कहा कि जीडीपी आंकलन के नए मानदंडों में तमाम विश्वस्तरीय कारकों को शामिल किया गया है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई सीरीज के जीडीपी डेटा जारी होने पर कांग्रेस की तरफ से हो रहे हमलों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विरोधाभासी बातें कर रही है। वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि जब सीएसओ ने 2012-13 और 2013-14 के लिये जीडीपी के आंकडो को संशोधित किया था तो वह बढ़ा हुआ आया था तब कॉंग्रेस ने इस फैसले का स्वागत किया था। और अब जब इसी पैमाने पर कोंग्रेस के पूरे कार्यकाल का आकलन किया जा रहा है तो कांग्रेस के नेता उसी पर सवाल उठा रहे हैं, जिसकी कभी उन्होंने तारीफ की थी।
सीएसओ ने फरवरी 2015 में जीडीपी के आकलन की पद्धति में बदलाव का ऐलान किया था। इसके तहत, जीडीपी आकलन का बेस इयर 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया गया। जीडीपी के आकलन का नए मानदंडों में तमाम विश्वस्तरीय कारकों को शामिल किया गया है। दरअसल, बुधवार को 2004 से 2012 तक नई सीरीज का जीडीपी डेटा जारी किया गया जब यूपीए का शासन था। नई सीरीज के जीडीपी आंकड़ों में यूपीए के 10 साल के कार्यकाल के अधिकांश वर्षों के दौरान जीडीपी में वृद्धि दर के आंकड़ें घट गए हैं।
![](https://dinkarnews.com/wp-content/uploads/2018/07/dinkar-7.png)