नई दिल्ली। विमानन कंपनी जेट एयरवेज घरेलू यात्रा के लिए 2398 रुपये के शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट का ऑफर लेकर आई है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ऑफर केवल इकॉनोमी क्लास के एक तरफ की यात्रा पर मान्य होगा। जेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टिकट बुकिंग की अवधि यात्रा की तारीख से 12 महीने तक लिए वैध है।इस ऑफर के तहत, सबसे सस्ता टिकट दिल्ली से वड़ोदरा 2,398 रुपये का है, जबकि सबसे महंगा टिकट बेंगलुरू से वड़ोदरा 3,039 रुपया का है। एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जो यात्री दिल्ली और कोयम्बटूर/ वड़ोदरा के लिए यात्रा करना चाहते है उन्हें अपनी यात्रा तारीख से 15 दिन पहले टिकट खरीदना होगा।जेट एयरवेज ने कहा कि तारीख में बदलाव, फ्लाइट चेंज, रिफंड, ब्लैक आउट पीरियड, यात्रा वैधता ये सभी किराया नियमों में लागू होंगे। एयरलाइंस के मुताबिक, वह बिना किसी पूर्व नोटिस के किसी भी समय, किसी भी नियम और शर्तों को जोड़ने, बदलने, संशोधित करने या इसे पूरी तरह से वापस लेने के लिए स्वतंत्र है।मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह जेट ने पुणे से सिंगापुर के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। यह नई सेवा 1 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। इसके अलावा एयरलाइन ने मुबई से अमृतसर के लिए डेली फ्लाइट को भी बढ़ाया है। दिल्ली – वडोदरा 2,398 रु वडोदरा – दिल्ली 2,477 रु दिल्ली – कोयंबटूर 2,870 रु कोयंबटूर – दिल्ली 2949 रु वडोदरा – बेंगलुरू 3,012 रु बेंगलुरू – वडोदरा 3,039 रु
