नई दिल्ली। नेपाल ने जुलाई के मध्य से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में देश के कुल मोबाइल सेट का 86 फीसद चीन से आयात किया। कस्टम विभाग (डीओसी) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीओसी आंकड़ों के मुताबिक नेपाल ने चीन से कुल 11,73,107 मोबाइल सेट आयात किए जो कुल मोबाइल आयात का 86 फीसद है।देश ने जुलाई से मध्य अक्टूबर तक इस अवधि के दौरान कुल 13,62,331 मोबाइल सेट आयात किए। मूल्य के संदर्भ में चीन से 5.26 अरब नेपाली रुपया (46.8 करोड़ डॉलर) में मोबाइल आयात हुआ जो चीन से माल के कुल आयात का 9.9 फीसद है। आयातकों के मुताबिक, जिओनी, हुआवे, श्याओमी , लेनेवो, वीवो, ओप्पो और वनप्लस जैसे चीनी मोबाइल ब्रांड नेपाल में धुआंधार कारोबार कर रहे हैं।टेली डायरेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नेपाल में श्याओमी मोबाइल फोन के अधिकृत वितरक संजय अग्रवाल ने कहा कि चीनी मोबाइल सेट नेपाल में लोकप्रिय हैं क्योंकि वे उचित मूल्य के साथ उच्च गुणवत्ता प्रदान करने में सक्षम हैं।
