‘पद्मावत’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के बाद शाहिद कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को हिंदी में नाम दिया गया है ‘कबीर सिंह’, फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे मेडिकल स्डूडेंट का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपनी जूनियर से प्यार हो जाता है।फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस हैं किआरा आडवाणी। किआरा इससे पहले बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज’ के जरिए काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।हिंदी में बनने वाली इस फिल्म को डायरेक्टर संदीप वंगा निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ही तेलुगु भाषा में बनी मूल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। जब से इस फिल्म की तैयारी शुरू हुई है ये फिल्म लगातार चर्चा में है। इससे पहले फिल्म के सेट से शाहिद कपूर का बढ़ी दाढ़ी में एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था और अब दोबारा का नया लुक तारीफें बटोर रहा हैं। इस लुक शाहिद कपूर क्लीन शेव में दिखाई दे रहे हैं। ‘पद्मावत’ स्टार ने खुद ही इस लुक को अपने फैंस के बीच साझा किया है।कबीर सिंह को अगले साल (2019 में) रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म को टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज प्रोडक्शन साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और मसूरी में होनी है। फिल्म में सिर्फ ये दो ही नहीं बल्कि शाहिद कपूर 4 अलग-अलग लुक में आपको दिखाई देने वाले हैं। अब ये बाकी के 2 लुक कैसे होंगे ये देखने के लिए हम बेताब है।इससे पहले इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो तेलुगु फिल्में ज्यादा नहीं देखते, लेकिन जब उन्होंने इस फिल्म को देखा तो अवाक रह गए और वो इस फिल्म के लीड ऐक्टर विजय देवरकोंडा के काम से बहुत प्रभावित हुए थे।