मुंबई (हम हिंदुस्तानी)-लेखक-निर्देशक राजू हिरानी और पटकथा लेखक जुही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली (जूरी अध्यक्ष) के साथ सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता के जूरी सदस्य अभिनेता आमिर खान, स्क्रिप्ट प्रतियोगिता के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा करेंगे. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 3500 से अधिक नए पटकथा लेखकों ने हिस्सा लिया. विजेता की घोषणा मुंबई में 26 नवंबर को की जाएगी. शीर्ष नकद पुरस्कार 25 लाख रुपये है, जबकि कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये है.
सिनेस्तान डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रोहित खट्टर कहते हैं, “हम प्रतिभागियों द्वारा मिले जबरदस्त प्रतिक्रिया से प्रसन्न हैं और हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा दिखाए गए प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हैं. इस साल, बॉक्स ऑफिस ने दिखाया है कि बेहतर स्क्रिप्ट पर बनी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ला रही हैं. इस प्रतियोगिता के साथ, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म उद्योग में कभी भी अच्छे स्क्रिप्ट और अच्छे लेखकों की कमी न हो और इस प्रतियोगिता और हमारे स्क्रिप्ट बैंक के माध्यम से योग्य प्रतिभाओं पर ध्यान रखा गया.”
जूरी अध्यक्ष, अंजुम राजबाली कहते हैं, “यह प्रतियोगिता भारतीय पटकथा लेखन के लिए आवश्यक बूस्टर शॉट की तरह थी, ताकि लेखकों को अपना सर्वश्रेष्ठ कहानी व विचार देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. आखिरकार, फिल्म उद्योग को अच्छे लेखकों और स्क्रिप्ट्स की ही तो जरूरत है. इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए सिनेस्तान को बहुत-बहुत धन्यवाद.”
विजेताओं को न केवल नकद पुरस्कार प्राप्त होंगे बल्कि उन्हें अपने स्क्रिप्ट को स्टूडियो और प्रोड्क्शन हाउस तक ले जाने का भी अवसर मिलेगा.
सिनेस्तान डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Cinestaan.com) द्वारा लॉन्च “सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स” आज तक का भारत की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता है. सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए कुल नकद पुरस्कार 50 लाख रुपये है. कुछ टॉप स्क्रिप्ट्स को सिनेस्तान स्क्रिप्ट बैंक में रखा जाएगा जिसके जरिए स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस लेखकों के साथ सीधे संपर्क कर सकते हैं. यह उन लेखकों के लिए बेहतर अवसर होगा, जो अक्सर अपनी आवाज ऐसे स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस तक नहीं पहुंचा पाते हैं.
