मुंबई (हम हिंदुस्तानी)-: बहुत से लोग इस बात से अवगत नहीं हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निदेशक और प्रोड्क्शन डिजाइनर ओमंग कुमार एनीमल लवर भी हैं और उनके दिल में लावारिस और त्याग दिए गए पालतू जानवरों के लिए अपार प्यार व स्नेह है. अपने व्यक्तित्व के इस पक्ष को दिखाते हुए, फिल्म निर्माता ने गणेश नायक एएमटीएम (एनीमल मैटर्स टू मी) के लिए व्यक्तिगत रूप से डिज़ाइन किए गए और हाथ से चित्रित कैलेंडर 2019 की एस्कोबार, बांद्रा में नीलामी की. कैलेंडर अनावरण समारोह में मौजूद अन्य कला प्रेमियों के साथ ही अभिनेता रेखा और टाइगर श्रॉफ भी मौजूद थे.
इनके साथ ही, सनी लियोन, विवेक ओबेरॉय, कपिल शर्मा, श्यामक, सूरज पंचोली, शरद केल्कर, तरण आदर्श, रमेश तौरानी, हुसैन, रवि चन्द्रन, मेघना घई, स्मिता ठाकरे भी इस मौके पर मौजूद रही.
एएमटीएम मुंबई की एक पशु कल्याण संगठन है, जो भटक कुत्ते, बिल्लियों, पक्षियों और सभी प्रकार की प्रजातियों के जानवर के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसका लक्ष्य सभी जानवरों को एक साथ लाने का है, खासतौर पर उन्हें जो पुराने, बीमार, अंधे या विकलांग हो चुके हैं.
ओमंग पिछले आठ सालों से चुपचाप एएमटीएम का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उनकी पत्नी वनीता भी पिछले छह महीनों से इस विशेष एनीमल कैलेंडर को चित्रित कर रही थीं. इस निलामी से मिला पैसा एएमटीएम को जाएगा. उनका मानना है कि यह संगठन उन्हें जानवरों के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने में सक्षम बनाता है और इसलिए उन्होंने कैलेंडर के लिए क्लिक किए गए तस्वीरों के बजाय एएमटीएम के असल पुनर्वास सुविधा को चित्रित किया.
ओमंग कहते हैं, “मुझे इस इवेंट को मिली प्रतिक्रिया से खुशी हो रही है कि इतने सारे लोग, विशेष रूप से रेखा जी और टाइगर ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से इस चैरिटी इवेंट के लिए समय निकाला. मेरी पत्नी वनीता एएमटीएम के साथ मिल कर असाधारण काम कर रही है. पालतू जानवरों और भटक गए जानवरों से जुडे होने के नाते, मैं इस कैलेंडर को एक अलग तरीके से डिजाइन करना चाहता था. चूंकि मैंने हमेशा चित्रकला पसंद की है, इसलिए मैंने कैलेंडर के लिए अपनी शैली में प्रत्येक चित्र को चित्रित करने का फैसला किया.”
जिस अद्भुत तरीके से ओमंग ने कैलेंडर को पेंट किया है, उस उसे एक कलेक्शन आइटम बनाता है. कैलेंडर की कीमत कॉस्ट फ्रेंडली है. हर एक कैलेंडर से पांच जानवरों को सहायता मिलेगी. इस डेस्कटॉप कैलेंडर में ओमंग के ऑटोग्राफ भी होंगे.
