एमसी मैरीकॉम ने इतिहास रचते हुए दिल्ली में जारी विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप के 48 किलोवर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.
गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में मैरीकॉम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को मात दी. ज्यूरी ने मैरीकॉम को 5-0 के साथ सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया.
35 साल की मैरीकॉम अपना सातवां पदक पक्का करने के साथ ही प्रतियोगिता के इतिहास में सफलतम मुक्केबाज़ बन चुकी हैं.
मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में स्वर्ण पदक जीता था, वहीं 2001 में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था.
