सियोल। दशकों से चली आ रही दुश्मनी भुलाकर अमन की राह पर चले उत्तर और दक्षिण कोरिया ने इस संबंध में एक और नया कदम उठाया है। दोनों देश 14 साल बाद अपनी साझा सीमा पर सड़क मार्ग से जुड़ गए हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इसका एलान किया। मंत्रालय ने सड़क निर्माण करते दोनों देशों के सैनिकों की एक तस्वीर भी जारी की है।उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में दोनों देशों के राष्ट्रप्रमुखों के बीच गत सितंबर में हुई मुलाकात के दौरान अन्य मुद्दों के अलावा इस सड़क के निर्माण पर भी सहमति बनी थी। 12 मीटर चौड़ी यह कच्ची सड़क दोनों देशों को बांटने वाले असैन्यीकृत क्षेत्र में तैयार की गई है।यह 1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध के दौरान मारे गए लोगों के अवशेष हासिल करने के लिए अगले साल शुरू होने वाले संयुक्त अभियान में इस्तेमाल की जाएगी। दोनों देशों ने पहले ही सीमावर्ती वार्ता स्थल पनमुनजोम गांव से लगे अपने-अपने इलाके से बंकर और हथियार हटाने शुरू कर दिए हैं।
