व्यापार

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में मिलता है 4 से 8.5 फीसद तक का ब्याज

नई दिल्ली – इंडिया पोस्ट या डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट जो कि देश का पोस्टल नेटवर्क चलाता है के पास करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिसेज हैं। पोस्ट ऑफिसेज में सेविंग के लिहाज से तमाम बेहतरीन स्कीम्स चलती हैं। यह जानकारी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है। इंडिया पोस्ट में चलने वाली अधिकांश सेविंग स्कीम्स में जमा घन पर बेहतर ब्याज मिलता है। हम अपनी इस खबर में आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही स्कीम्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां 4 फीसद से लेकर 8.5 फीसद तक का ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: आप मात्र 20 रुपये में यह अकाउंट खोल सकते हैं। यह अकाउंट सिर्फ कैश के माध्यम से ही खोला जा सकता है। अगर आप यह खाता 500 रुपये से खोलते हैं तो आपको इस खाते पर चेक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है हालांकि इसके लिए आपको अपने खाते में न्यूनतम 500 रुपये रखने ही होंगे। यह खाता खुलवाने के पहले या बाद में इसमें किसी को नॉमिनी बना सकते हैं। वहीं इस खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांस्फर भी करवाया जा सकता है। हालांकि इस खाते को एक्टिव रखने के लिए तीन वित्तीय वर्षों में जमा या निकासी का कम से कम एक लेनदेन जरूरी है। इस अकाउंट में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होती है। वहीं इस खाते में जमा राशि पर 4 फीसद का ब्याज दिया जाता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 4 =

Most Popular

To Top